मिज़ोरम राज्य, जो की भारत का एक पूर्वोत्तर राज्य है, का विधान सभा चुनाव 28 नवम्बर 2018 को मध्य प्रदेश के साथ ही एक चरण में सम्पन्न हो गया।
यहाँ मतदान हुआ 75% पार, जो सराहनीय है ।
गिनती 11दिसंबर को होनी है।
गौरतलब है कि 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने थे, अभी तक 3 राज्यों में चुनाव संपन्न हो चुके हैं, 2 राज्यों में होने बाकी हैं।।
छत्तीसगढ़ 12 और 20 नवंबर
मध्य प्रदेश(म.प्र.), 28 नवंबर
मिज़ोरम राज्य , 28 नवम्बर
राजस्थान राज्य , 7 दिसम्बर
तेलंगाना राज्य , 7 दिसम्बर
सभी के नतीजे आयेंगे 11दिसम्बर को…