एक खबर आ रही है
आज के दिन बार बार,
अपनी गलती मान रही है
ये अपनी मूडी सरकार…।।
के नोटबंदी को पहले
जो कहते थे अच्छा कदम
कहते हैं वो अब कि
था वो हमारा एक छदम ।।
जब लोगों ने मारे ताने
कि कुछ हया भी रखो जनाब,
सच को रखो सामने
उतार कर ये नकाब,,
किसानों का, इससे हुआ है उत्थान
पुरज़ोर तरीके से कहते थे हमारे सहाब,
अब मानते हैं कि हाँ हुई है
हमारी ही वजह से हमारी अर्थव्यवस्था खराब…