आज, 12 नवम्बर 2018 को प्रथम चरण के लिए 12सीटों के लिए मतदान हुआ।
चुनाव आयोग की ये काफ़ी सराहनीय पहल रही, क्योंकि कुछ संवेदनशील क्षेत्र थे, तो कुछ अति संवेदनशील, किन्तु चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही। तथा मतदान का औसत प्रतिशत भी 60% से ऊपर रहा, जो पिछले समय से कुछ कम है।
मगर प्रसन्नता है कि लोग पहले से ज्यादा जागरूक हो रहे हैं क्योंकि मताधिकार का प्रयोग करना जहाँ एक ओर अधिकार की बात है, वहीं दूसरी ओर हमारी बुद्धिमता व समझदारी को भी इंगित करता है।
अतः यह एक हर्ष का विषय है…
# चुनाव आयोग का प्रयास सफ़ल व सराहनीय है।।