आज मेरे प्यारे देश को
जाने ये क्या हुआ,
हाहाकार मचा देखकर
बोली भतीजे से बुआ।।
मन्त्री जी कहते है
मुझे करना अब ये काम है
सभी जगहों का मैंने
बदल के रखना नाम है।
हमने पूछा कि साहब
इस सब से होगा क्या फ़ायदा
तो कहन लगे, चुप रहो,
ज्यादा सिखाओ न हमें कायदा।
हमें जनता ने चुना है
हमने भी किया है वायदा,
इसमें उनका नहीं तो क्या हुआ
हमारा तो है राजनीतिक फ़ायदा।।
तमाम जगहों, स्मारकों, शहरों इत्यादि के नाम अचानक बदल दिये जाने से अचम्भित…