(Writer of this post : warrior_naina)
शायद धीरे धीरे समझ आ रा उम्मीद क्या है
उम्मीद है तो भी ठीक है
पर पूरी नहीं की उन्होंने
तो खफा हो जाओगे या
उन्हीं पे सवाल उठाओगे
ये कहाँ की ज़िद है
उम्मीद बंध गई ये तो ठीक है
पर पूरी हो ही ये कैसी उम्मीद से तुम्हे उम्मीद है
बस भी करो यार ये कैसी ज़िद है
Happy reading people
Yours loving warrior
Naina
उम्मीद है तुमसे उनकी क्योंकि उन्हें तुम पर विश्वास है ।
अगर वो थोड़ा नाराज़ भी हो तो क्या गम है ।
उम्मीद ही तो है जिसपे पूरी दुनिया ही क़याम है ।
LikeLiked by 2 people
hmmmm
LikeLiked by 1 person