कुछ दबी हुई ख़्वाहिशें है, कुछ मंद मुस्कुराहटें.
कुछ खोए हुए सपने है, कुछ अनसुनी आहटें.
कुछ दर्द भरे लम्हे है, कुछ सुकून भरे लम्हात.
कुछ थमें हुए तूफ़ाँ हैं, कुछ मद्धम सी बरसात.
कुछ अनकहे अल्फ़ाज़ हैं, कुछ नासमझ इशारे.
कुछ ऐसे मंझधार हैं, जिनके मिलते नहीं किनारे.
कुछ उलझनें है राहों में, कुछ कोशिशें बेहिसाब.
बस इसी का नाम ज़िन्दगी है चलते रहिये, जनाब…
source : social media
It happens sometimes in the morning the forwarding messages which knock your inbox , exactly depicts your heart💕.
Then I feel it is expreesing me…and I don’t need to write today.
Happy reading readers
Yours loving warrior
Naina
One word for this ‘दिलकश’
LikeLike
Vry nice warrior
Vry gud assemblence of the words…
👌👌
LikeLike
So nice….!!
LikeLiked by 1 person