आओ सुनाये एक कहानी
एक लड़की थी आसमानी
माँ पापा का गुरुर उसने पाया
सभी जगह हर काम में उसने नाम कमाया
फुर्तीली वो कभी सुस्त नहीं रहती
हर रोज़ सुबह 4 बजे उठ कर सब काम कर लेती
दोपहर में भी नहीं कभी सोती
ऐसी ललक हर किसी में नहीं होती (^o^)(_)
❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
जज़्बा उसका न कभी कम हुआ
मुशीबतों ने कई बार छुआ
शादी का जब मौका आया
लेट हो गई बस थोड़ी
और लोगो ने खूब सुनाया(・∀・)
उस ललक पर भी प्रशन उठाया
जो ललक थी उसकी ज्योति
ऐसी ललक हर किसी में नहीं होती
❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
जो सम्पूर्ण गुण से सम्पन्न थी
किस्मत से हार रही थी
उसकी क्या गलती थी
वो तो बस अपना फ़र्ज़ सहीं से निभा रही थी
कोई और कमी जब ढूंढ नही पाये
फालतू के उस पर लोगो ने इल्जाम लगाए (^_^)/(^o^)/
कई रातें वो बस रोती थी
गलती क्या थी उसकी
ऐसी ललक बस उसकी ज्योति थी
❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
पर वो फिर भी आगे बढ़ती गयी
परिवार उसके साथ था
सही वक्त पे भगवान भी साथ हुआ
दूल्हा राजकुमार सा, ऐसे हमसफर का उसको साथ दिया (◎o◎)
ललक जब लग्न बनने लगी
फिर चमकी वो ज्योति थी
ऐसी ललक हर किसी में नहीं होती थी
❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
अब जब वो पूर्ण हुई
उसकी जिंदगी सम्पूर्ण हुई
अब वही लोग उसका उदहारण देते हैं
जो पहले तानों से बात करते थे
और कुछ इनको देख के कहते हैं
तुम बहुत खुसनशीब हो जो
इतना अच्छा जीवन पा लिया
वक़्त बदल जाता है क्योंकी
उसने वक्त का साथ दिया (^o^)(^^)/
पर वक़्त से कम नहीं हुई
उसकी फुर्ती आज भी वैसी है
4 बजे सुबह आज भी उसकी होती है
ऐसी ललक हर किसी में नहीं होती है
❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
हौसले नहीं टूटते उनके
जो चलना नहीं छोड़ते
किस्मत और भगवान भी उन्ही के हैं
जो उनपे भरोसा नहीं छोड़ते
कामयाबी उसी की
जो हर लम्हा जी लेती है(^。^)
ऐसी ललक से ये अब भी रहती है
ऐसी ललक हर किसी में नहीं होती है ^_^
❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
मुझसे इतनी बड़ी हैं
पर मुझसी ही मुझे लगती हैं
जोड़ी इनकी ऐसी जो उम्र से बेहतर लगती है
शादी के 4 सालों के बाद भी
लोग इनसे पूछते हैं
‘लव मैरिज क्या इसी साल की है?’
हँस कर फिर ये कहती हैं
‘ये अरेंज मैरिज 4 साल की है ;D’
❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
ताकत ऐसी इस कहानी में है
जो मुझे इनके और करीब करती है
मैं भी उनकी तरह बुलंद बनु
उनकी सख्शियत मुझसे ये कहती है ^。^)(^^♪
मासी! आपकी ललक आपकी जयोति है
वाकई ऐसी ललक हर किसी में नहीं होती है
❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
Happy birthday Masi!
Stay blessed! May you get all you want from life.
The day I grow up I want to be a strong lady like you.
Lots of love❤ to you.
Happy reading readers!
Yours loving warrior
Naina
and following screenshot completes this post
Amazing….
Very well u explained…. 👌👌
LikeLiked by 1 person
Ankita k liye itna sundr.. bahut acha likhi hai
LikeLiked by 1 person
Thank u
LikeLike
👌👌👌👌
LikeLiked by 1 person
thnk u dilsediltak
LikeLiked by 1 person
Wlcm ji
LikeLiked by 1 person