तुझ तक आके रुक जाना
फिर तुझे मे उलज जाना
ऐसा हर बार करते रहेना
दिल को सच्चा लगता है
यह खयाल अच्छा लगता है
तेरा गोद मे सिर रख कर सो जाना
फिर सपनों मे तुझे देख मुसकुराना
आंखे जब खोलु तेरा दीदार पाना
दिल को सच्चा लगता है
यह खयाल अच्छा लगता है
ज़िद कर के तुझे देखना
अपने सवाल तुझसे पूछना
तेरे जवाब सुननाना अच्छा लगता है
तुझसे गले मिल जाना
दिल को अच्छा लगता है
यह खयाल अच्छा लगता है
तेरी रहे ताकना
तेरा साथ फिर उन रहो मे भटकना
मंज़िल तक जाना तेरा हाथ थामे
दिल को सच्चा लगता है
यह खयाल अच्छा लगता है
~Mr.Passionate
(केोस्तुभ)
Aapki kavita padh ke hamein bhi khayal acha laga kaustub.
Wonderful are the imaginations with our Mr/Miss Someone special.
Wish all of the souls meet their other halfs soon.
Happy reading readers
Keep scribbling Mr. Passionate
Yours loving warrior
Naina
A good read 👍
LikeLiked by 1 person