If you cherish your dad, to make you dream high
If you are a grown up, who sometimes end up advicing your Dad…
But then you feel you will take years to match his excellence and experience you should read this…
पंख देने वाले को(づ ̄ ³ ̄)づ
नैना कभी कभी
पंख बनाना सिखाती है !(#^.^#)
आसमान देने वाले को(づ ̄ ³ ̄)づ
नैना कभी कभी
उडान भरना सिखाती है !(#^.^#)
सोच देने वाले से(づ ̄ ³ ̄)づ
नैना की सोच
कभी कभी (#^.^#)
अब टकरा बी जाती है!
तर्क नैना पापा se“ψ(`∇´)ψ
कभी कभी कर जाती है
पापा भी हस कर हार जाते है (*^▽^*)
नैना को ही जीताते है
नैना खुश हो जाती है ヽ(°◇° )ノ
पर कुछ देर बाद (ノ*゚ー゚)ノ
जब जीत की ख़ुशी कम हो जाती है
तब नैना समझ पाती है (^_^;)
की
जिंदगी में अभी उसने सीखना शुरू किया है(◎_◎;)
ना जाने क्या क्या सीखना अभी बाकि है
दुगुना तजुर्बा जिसने पा लिया है (//・_・//)
जिंदगी जीना सिखाने
उसे क्यों
नैना बैठ जाती है( ˘ ³˘)♥
पंख जिसने दिया
पंख बनाना उसे क्यों सिखाती है (づ ̄ ³ ̄)づ
इन सब चक्कर में
पंख जिस लिए दिए (-_-) zzz
वो काम करना ही भूल जाती है
पंख देने वाले को
मगर
नैना उड़ के दिखाना चाहती है(づ ̄ ³ ̄)づ
Hehehehehe ( ˘ ³˘)❤( ˘ ³˘)❤( ˘ ³˘)❤( ˘ ³˘)❤
Luv u papa
Happy fathers day 2016!!
One of nice poems
Very well recited….. 👍👍
LikeLiked by 1 person
Thnk u
LikeLike
Nice to see the person who gave you wings!
LikeLike
Thanks ☺☺☺
LikeLike